कोरबा

साइबर सेल कोरबा और बालको थाना ने संयुक्त कार्यवाही कर नंबर बदलकर फर्जी तरीके से ट्रेलर का परिवहन करते पकड़ा रंगे हाथ


कोरबा ,प्रार्थी धीरेन्द्र सिंह परिहार 23 जनवरी को थाना उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि वह माँ पार्वती ट्रांसपोर्ट कंपनी में कोयला ट्रांसर्पोटिंग का संचालन कार्य करता है। कंपनी की संपूर्ण गाड़ियों की देख-रेख मेरे द्वारा की जाती है। मैं 23 जनवरी को अपने निजी कार्य से बालकोनगर गया था कि वहां से वापस आते समय मेरी नजर एक ट्रेलर खुला बाडी पर पड़ी जिसमें हमारे कंपनी के स्वामित्व की ट्रेलर का नंबर लिखा था। जिसमें हम लोग कोयला परिवहन का काम करते हैं। लेकिन वर्तमान में वह सिंघाली प्रोजेक्ट एसईसीएल कोरबा से कोयला परिवहन कर रही है उक्त ट्रेलर खराब होने से मरम्मत कार्य हेतु हमारे कंपनी के यार्ड कुसमुंडा में खड़ी है।
उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री (साइबर सेल कोरबा प्रभारी) रॉबिंसन गुड़िया के पर्यवेक्षण में तत्काल त्वरित कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल कोरबा की टीम एवं थाना बालको को आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में साइबर सेल कोरबा की टीम एवं थाना बालको की टीम के द्वारा सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर जाकर उक्त ट्रेलर में लगे नंबर प्लेट को देखा गया तो पाया कि उक्त ट्रेलर का नंबर सीजी 11 ए.एम. 7290 लिखा था जिसके उपर ट्रेलर कमांक कमांक सीजी 12 ए.आर. 9517 डॉला बॉडी का नंबर प्लेट लगा दिया गया था। उसे चेक करने पर उसमें लोहा लोड था। पुलिस टीम के द्वारा पता तलाश करने पर पता चला कि उक्त वाहन किसी दो व्यक्ति के द्वारा चलवाई जा रही है। दोनों से इस संबंध में पूछताछ किया गया।
उनके मेमोरेण्डम कथन तथा कथन के आधार पर जप्त दस्तावेज/सम्पत्ति से आरोपी के विरुध्द धारा 420, 34 भादवि के अलावा धारा 467, 468, 469, 471, 120 (बी) भादवि का अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button