कोरबा
सर्वमंगला पुलिस ने कनकी बोल बम जाने वाले श्रद्धालुओं और कांवरियों को पिलाया चाय और शांतिपूर्वक और नशा न करने की अपील , देखिए वीडियो

कोरबा, जिले के सर्वमंगला चौकी पुलिस की जितनी भी तारीफ की जाए वह भी कम पड़ जाएगा सर्वमंगला पुलिस अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं एक ऐसा और एक अंदाज देखने को मिला बीती रात सर्वमंगला हरदेव नदी तट से सैकड़ो हजारों श्रद्धालुओं ने जल लेकर कनकी धाम जाने के लिए निकले बीच रास्ते में सर्वमंगला पुलिस ने कनकी धाम जाने वाले सैकड़ो श्रद्धालुओं को चाय पिलाया और सभी श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि शांतिपूर्वक कनकी धाम पहुंचे और भगवान शिव का दर्शन करें सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को सावन उत्सव का बधाई देते हुए आग्रह किया कि कनकी धाम जाते समय नशाखोरी ना करें