सर्वमंगला चौकी प्रभारी ने वृद्धा आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों से कराया ध्वजारोहण, देखिए वीडियो


0 वृद्ध जनों का सम्मान कर बांटे गर्म कपड़े
0 चौकी को दुल्हन की तरह सजाया जो बना आकर्षण का केंद्र
कोरबा ,गणतंत्र दिवस हो या फिर स्वतंत्रता दिवस हर कोई स्वयं या विशेष अतिथि बुलाकर ध्वजारोहण करना चाहता है लेकिन शहरी क्षेत्र के एक चौकी प्रभारी ने इस परंपरा को तोड़ते हुए ऐसा काम कर दिया कि अब हर कोई उनकी सराहना कर रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वमंगला चौकी को चौकी प्रभारी द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था इससे पूर्व भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर झालर लाइटों से सजाया गया था जिसे देखने के लिए आसपास के लोग इकट्ठा हुए थे
दरअसल शहर के सर्वमंगला चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने पुलिस चौकी में न ध्वजारोहण खुद किया और न ही विशेष अतिथि को बुलाया बल्कि जिनके अपने ही उनके लिए बेगाने हो गए वृद्धा आश्रम में रहने वाले ऐसे वृद्धजनों को ससम्मान आमंत्रित किया। वृद्धजन ध्वजारोहण करते हुए इतने खुश हुए कि उनके आंसू छलक उठे, उन्होंने सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी को आशीर्वाद दिया। चौकी प्रभारी श्री तिवारी ने वृद्धजनों का सम्मान किया। बाद में उनका हाल-चाल जानकर उन्हें स्वल्पाहार उपल्ब्ध कराया। साथ ही ठंड से बचने के लिए सभी को गर्म कपड़े उपलब्ध कराया गया। सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के दिशा निर्देशन में जिले में सख्त पुलिसिंग के साथ ही सोशल पुलिसिंग भी की जा रही है। जिसके तहत ही उन्होंने वृद्ध आश्रम में अपनों से दूर और एकांकी जीवन व्यतीत कर रहे वृद्धजनों का सम्मान किया।






