समीर गुप्ता बने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कोरबा शहर अध्यक्ष, प्रदेश और जिला अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

कोरबा , छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कोरबा जिला अध्यक्ष राहुल डिक्सेना ने प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी की अनुशंसा पर कोरबा जिले में संगठन का विस्तार करते हुए कोरबा शहर के लिए युवा पत्रकार समीर गुप्ता को कोरबा शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आज बुधवार को कोरबा के सुभाष चौक स्थित प्रेस कार्यालय में बैठक आहूत की गई जिसमें कोरबा शहर की नई कार्यकारणी की बैठक हुई जहां बतौर मुख्याथिति संघ के जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना शामिल हुए।

बैठक में सर्वसम्मति से समीर गुप्ता का नाम कोरबा शहर अध्यक्ष के लिए चनियत किया गया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने नवनियुक्त कोरबा शहर अध्यक्ष समीर गुप्ता को प्रदेशाध्यक्ष द्वारा स्वीकृत नियुक्ति पत्र सौंपा । इस दौरान जिला अध्यक्ष राहुल डिक्सेना ने समीर गुप्ता को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा से पत्रकारों के हित में कार्य करते आ रही है। यह प्रदेश की सबसे पुरानी और बड़ी संघ है। प्रदेश के हर जिले में संघ के पदाधिकारी और सदस्य है। समीर गुप्ता से भी संगठन को विस्तार कर और मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा है। जिला अध्यक्ष की उद्बोधन के बाद नवनियुक्त कोरबा शहर अध्यक्ष समीर गुप्ता ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए संघ का विस्तार करते हुए संघ के मजबूती के लिए काम करने की बात कही । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलदीप कुमार, चंद्र कुमार श्रीवास, अनिल राठौर, देवराज राठौर, अजय अग्रवाल, कमलेश तिवारी, राहुल बंजारे,कन्हैया लाल पटेल उपस्थित रहें।






