कोरबा

सभापति के चुनाव को लेकर गहमागहमी ,हितानंद का विरोध

कोरबा,नगर पालिक निगम कोरबा में सभापति के चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी के नाम का चयन 12 बजे तक नहीं किया जा सका था जबकि नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित है। भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा पार्षदों के बीच सहमति बनाने की कोशिश के मध्य हितानंद अग्रवाल का नाम सभापति के लिए आगे किया गया लेकिन जैसे ही यह नाम सामने आया भाजपाईयों ने विरोध शुरू कर दिया और काफी हंगामा सुनने को मिला। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्हें पिछले बार नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपा गया था और अब सभापति के लिए दूसरे चेहरे को सामने लाना चाहिए। दूसरी तरफ निर्दलीय पार्षद अब्दुल रहमान ने सभापति के लिए नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर ली है और वह अंतिम समय तक अपना नामांकन दाखिल कर लेंगे। भाजपा से युवा पार्षद भी सभापति की दौड़ में है और वह भी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button