कोरबा
सड़क हादसे में युवक की मौत

0 पाली थाना क्षेत्र की घटना
कोरबा , जिले के पाली थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की हुई जानलेवा भिड़ंत में बाइक चालक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी हैं। बताया जा रहा हैं की मृतक 28 वर्षीय दीपक लाल बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम डंगनिया का निवासी था। वह अपनी बाइक में सवार होकर रतनपुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह पाली मोड़ के पास पहुंचा वैसे ही ट्रक और उसकी बाइक में जबरदस्त जानलेवा टक्कर हो गयी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई।