सड़क हादसे में युवक की मौत

0 कोरबा-चांपा मार्ग में हुआ हादसा
कोरबा ,कोरबा-चांपा मार्ग पर बरपाली के पास शुक्रवार रात तेजरफ्तार कॅरियर वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उरगा पुलिस के मुताबिक बरपाली बस्ती निवासी प्रताप सिंह (24) शुक्रवार को किसी काम से बाइक में सवार होकर गया था। देर रात वह घर लौट रहा था। इस दौरान कोरबा-चांपा मार्ग पर चांपा की ओर जा रही कॅरियर वाहन (पिकअप) ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही प्रताप सिंह की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरच्यूरी में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।इसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्रताप के रिश्तेदार बृजेश सिंह ने बताया कि प्रताप का परिवार मूलतः धरमजयगढ़ का रहने वाला है, लेकिन कामकाज के चक्कर में कई साल से परिवार बरपाली बस्ती में ही निवासरत है। प्रताप के पिता की कुछ महीने पहले ही बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद प्रताप ही परिवार का एकमात्र सहारा था। उस पर मां व छोटी बहन की जिम्मेदारी थी। प्रताप ने इस वर्ष 12वीं पास होने के बाद कॉलेज में एडमिशन लिया था।






