Blog

सड़क हादसे में दो युवक की मौत, एक घायल

0 बालको थाना क्षेत्र की घटना

कोरबा,बालको थानांतर्गत शनिवार की रात जबरदस्त सड़क हादसा में दो युवकों की मौत हो गई। एक बाइक में सवार होकर तीन युवक जा रहे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवक की मौत हो गई वहीं तीसरा घायल है। ग्राम रुकबहरी में दशहरा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसे देखने के लिए कुछ लोग मेहमान के रुप में आए हुए थे। उनके लिए ही तीनों खाने-पीने का सामान लेने जा रहे थे,तभी हादसा हो गया मृतकों के नाम विष्णु मंझवार और मोहन निर्मलकर हैं। घटना की सूचना डायल 112 और 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी गई,जिसके बाद तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। रविवार की सुबह दोनों मृतकों का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना से ग्राम रुकबहरी में शोक व्याप्त है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button