कोरबा

सड़क किनारे वाहन खड़े करने वाले चालकों पर हो रही कार्रवाई, अलग-अलग क्षेत्र में कार्यवाही करने  बनाया गया प्रभारी , देखिए वीडियो

0 ASI  मनोज राठौर को मिला सीएसईबी चौक से लेकर सोनालिया चौक तक का प्रभार

0 मेगा मार्ट और पाम मॉल के पास खड़ी वाहनों पर सख्त कार्यवाही की गई

कार्यवाही के बाद का नजारा

कोरबा,  यातायात पुलिस के द्वारा व्यवस्था बनाने अंचल के टी.पी. नगर क्षेत्र में मेगा मार्ट और पाम मॉल के पास खड़ी वाहनों पर सख्त कार्यवाही की गई। सड़क पर खड़े किए गए वाहनों को क्रेन से उठा लिया गया।
इसी के अंतर्गत सीतामणी क्षेत्र से लेकर पुराना बस स्टैंड तक तरुण जायसवाल, रेलवे क्रॉसिंग से लेकर सुनालिया चौक तक ईश्वरी लहरे, सुनालिया चौक से लेकर सीएसईबी चौक तक मनोज राठौर, सीएसईबी चौक से लेकर कोसाबाड़ी तक घनश्याम सिंह के द्वारा शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पेट्रोलिंग कर यातायात को सुगम करने के साथ-साथ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, लखन कौरव, मनोज दुबे, शंखधार जायसवाल, कांस्टेबल रामचंद, अजय राजवाड़े, दिलेश्वर चंद्र, अरुण भतपहरे के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। यातायात थाना प्रभारी एसआई गोवर्धन मांझी के द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button