कोरबा

सडक़ हादसे में बाइक चालक की हुई मृत्यु


कोरबा ,जिले में एक सडक़ हादसे में बाईक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक चालक युवक की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार घटना बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत की है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड-4 देवांगनपारा के आदिले मोहल्ला में रहने वाले व एसईसीएल मानिकपुर परियोजना में कार्यरत आनंद खाण्डे का युवा पुत्र जशवंत खांडे, उम्र लगभग 22 वर्ष मोटरसायकल से किसी निजी कार्य से बांकीमोंगरा गया हुआ था।
जानकारी के अनुसार रास्ते में वह खुद बाईक से गिरकर हादसे का शिकार हो गया। उसे एसईसीएल की विभागीय अस्पताल बांकीमोंगरा में भर्ती कराया गया था जहां गंभीर हालत में इलाज के दौरान मौत मृत्यु हो गई। युवक की पहचान उपरांत सूचना परिजनों को दी गई। अस्पताली मेमो के आधार पर बांकीमोंगरा पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई व पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। जशवंत अपने पीछे माता-पिता, भाई-बहन सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गया। इस दु:खद घटना से परिजनों व शुभचिन्तकों सहित आदिले मोहल्ला में शोक व्याप्त है। गमगीन माहौल में जशवंत खांडे का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button