कोरबा
श्री जैन समाज जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा कोरबा का हुआ गठन,रणजीत नाहटा अध्यक्ष बने

कोरबा,श्री जैन समाज जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा कोरबा का चुनाव सर्वमत्ति से 30 मई गुरुवार को सम्पन हुआ जिसमें 2024-2026 तक के लिए अध्यक्ष रणजीत नाहटा,उपाध्यक्ष कमल बैद, मंत्री प्रकाश कोचर,कोषाध्यक्ष गौरव कोचर को नियुक्त किया गया |
इस अवसर पर तेरापंथ समाज के वरिष्ट सदस्य मोहन लाल जैन विशेष रुप से उपस्थित थे |






