कोरबा

श्रीवास समाज का सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक फूलसिंह राठिया ने की समाज के लिए सामुदायिक भवन की  घोषणा

कोरबा , ग्राम पंचायत तुमान में जय बजरंगबली कन्नोजिया श्रीवास समिति परिक्षेत्र के द्वारा सम्मान समारोह में का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया शामिल हुए। श्रीवास समाज के लोगों की मांग पर विधायक ने सामुदायिक भवन की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीवास समाज के जिला अध्यक्ष मोहन लाल श्रीवास, क्षेत्रीय अध्यक्ष दामोदर श्रीवास, सरपंच सुषमा कंवर, उप सरपंच नोनी बाई कंवर, संरक्षक सत्यवान श्रीवास, संरक्षक अमृत लाल श्रीवास, सरपंच पुरेना कृष्ण कुमार बिंझवार, उपसरपंच भीम सिंह राजपूत, कलेश्वरी कंवर, रेशम श्रीवास, सत्यवान श्रीवास, प्रमोद श्रीवास, निरंजन श्रीवास, गोपाल श्रीवास, घनश्याम श्रीवास, आर.डी. श्रीवास, उमेश श्रीवास, लम्बोदर श्रीवास, राम खिलावन श्रीवास, लखन श्रीवास, सोम प्रकाश श्रीवास, भागवत श्रीवास, बेदराम श्रीवास, अमर खांडे, द्वारिका कौशिक, रोशन खांडे आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।


    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button