कोरबा
शोक समाचार : नहीं रहे जगमोहन सिंह कंवर

कोरबा,जमनीपाली पुरानी बस्ती निवासी जगमोहन सिह कंवर 58 वर्ष का 29 मई को निधन हो गया के पूर्व पार्षद जगसिह कंवर अनु-अधीक्षक सिंचाई विभाग दर्री के बड़े भाई थे उनका अंतिम संस्कार जमनीपाली स्थित मुक्तिधाम में किया गया वे अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री समेते भरा पूरा परिवार छोड़ गये ।