कोरबा
शहरी क्षेत्र में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय तीन दुकानों को बनाया निशाना

0 सीएसईबी चौकी क्षेत्र का मामला
कोरबा, बुधवारी क्षेत्र के तीन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है चोर गिरोह के सदस्य एक बार फिर सक्रिय होकर वारदात को अंजाम दिया हैं यह पूरा मामला सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले बुधवारी बाजार में संचालित दुकानों का है यहां चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया ।अतुल मोबाइल से स्मार्ट वॉच और मोबाइल चोर ले भागे। चोर सीसीटीवी कैमरे के लिए लगाए गए डीबीआर से हार्ड डिक्स भी ले गए हैं। पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों के विषय में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही हैं देखना यह है पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ पाती है यह तो समय बताएगा






