
0 आरोपियों की खोजबीन जारी
0 दीपका-पाली रोड पर तिवरता के पास हुई वारदात
कोरबा ,शहर में निवासरत एक व्यापारी रोज की तरह अपने सामानों की बिक्री के पैसे की वसूली के लिए दीपका-पाली क्षेत्र गया हुआ था। इस दौरान वापस लौटते समय दीपका थाना क्षेत्र तिवरता जंगल के पास स्कूटी सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और चाकू की नोक पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप है।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है की धीरज अग्रवाल नामक व्यवसायी की वैशाली नगर में कॉस्मेटिक सामानों की थोक की दुकान है।
आर्डर और बकाया रकम लेने दीपका की ओर गया था। कई दुकान से पैसों की रिकवरी कर वापस शाम लगभग 06:00 बजे वापस लौट रहा था कि पाली दीपका रोड पर ग्राम तिवरता के समीप एक स्कूटी वाहन में सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके गर्दन पर सीधे चाकू अड़ा दिया। बताया जा रहा हैं की व्यवसायी ने भयभीत हो गया कथित लुटेरे उसके बैग में रखा डेढ़ लाख रुपए नगद व उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वारदात के होते ही व्यापारी सकते में आ गया। व्यापारी धीरज ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व अपने परिचितों के दी। जिसके बाद पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गए थे। आसपास क्षेत्र में आरोपियों की धरपकड़ के घेराबंदी भी की गई थी लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना से इस कारोबार से जुड़े व्यापारी-सेल्समैन सकते में हैं। हालांकि पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा जरूर कर रही है।