विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत की सभापति (वन) सावित्री अजय कंवर ने मड़वारानी में किया वृक्षारोपण


0 सावित्री अजय कंवर ने इस वर्ष वन विभाग व आस पास के ग्रामीणों की मदद से 11000 पौधारोपण का लिया संकल्प
कोरबा,विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाया जाता है इस वर्ष भी पूरे विश्व मे बड़े रुचि के साथ सभी लोगों के द्वारा मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला पंचायत कोरबा की सभापति (वन) सावित्री अजय कंवर के मुख्य आतिथ्य में मड़वारानी में ज्योति कलश भवन परिसर में इस वर्ष के पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत किया गया और आने वाले समय मे वन विभाग व आस पास के ग्रामीणों की मदद से इस क्षेत्र में 11000 पौधारोपण करने का संकल्प लिया और वहाँ उपस्थित सभी लोगों को पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में सावित्रि अजय कंवर के साथ क्षेत्र की जनपद सदस्य लक्ष्मीन कंवर, वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी शुक्ला जी, फारेस्ट गार्ड हरिनारायण बंजारे, सीएस कंवर, कपिल कंवर तथा पुरैना के सरपंच और नाबार्ड के प्रोग्राम ऑफिसर व सदस्य के साथ प्रेस से लखन गोस्वामी, महेन्द्र महतो, वीरेंद्र शुक्ला, संजीव शर्मा , फिरतन विश्वकर्मा उपस्थित थे।






