कोरबा

विधायक मद से बेंदरकोना में सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन, ग्रामीणों ने जताया आभार

कोरबा, जिले के विकासखंड कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेंदरकोना में आज दो महत्वपूर्ण सीसी सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि और रामपुर विधानसभा के विधायक फूल सिंह राठिया के कर-कमलों से संपन्न हुआ। वर्षों से लंबित इन दोनों सड़कों की मांग ग्रामीणों की प्रमुख समस्या सूची में शामिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में कच्चे रास्तों से आवागमन बेहद कठिन हो जाता था, जिससे स्थानीय लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब सीसी रोड निर्माण से इन समस्याओं का स्थायी समाधान हो सकेगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र क्रमांक 21 के जनपद सदस्य किशन कोसले, ग्राम पंचायत बेंदरकोना के सरपंच जयवीर तंवर, पंच-सरपंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर लोगों में उत्साह और संतोष का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से विधायक फूल सिंह राठिया तथा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। उनका कहना था कि कई वर्षों से इस सड़क निर्माण की योजना केवल चर्चा में रहती थी, लेकिन अब विधायक मद से स्वीकृति मिलने के बाद वास्तविक निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है, जिससे विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक मद से ग्राम पंचायत बेंदरकोना में दो सीसी सड़कों की स्वीकृति दी गई है। पहली सड़क मेन रोड से भोला के घर की ओर बनाई जाएगी, जो इस क्षेत्र में आवागमन का मुख्य मार्ग माना जाता है। वर्तमान में यह रास्ता काफी जर्जर स्थिति में था, जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई होती थी। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों, स्कूली बच्चों, वृद्धजनों तथा खेत-खलिहानों की ओर जाने वाले किसानों को आसानी होगी।
दूसरी सड़क का निर्माण दलदली पारा में किया जाएगा। यह सड़क रामदास के घर से कृष्ण पटेल के घर की ओर बनाई जाएगी। दलदली पारा क्षेत्र के लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। बरसात के दौरान दलदली मिट्टी से भरे रास्तों पर चलना मुश्किल हो जाता था। अब सीसी रोड बनने से इस क्षेत्र में न केवल आवागमन सुधरेगा बल्कि गली मोहल्लों में स्वच्छता व जल निकासी व्यवस्था में भी सुधार आएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क उनके रोजमर्रा के जीवन को काफी आसान बनाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक फूल सिंह राठिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास करना है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़क, पुलिया, पेयजल और बिजली जैसी सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेंदरकोना में इन दोनों सड़कों के निर्माण से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और आने वाले समय में अन्य विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। ग्रामीणों ने भविष्य में भी ऐसे विकास कार्यों की उम्मीद जताते हुए विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
इन सड़कों के निर्माण से निश्चित ही बेंदरकोना ग्राम पंचायत के नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और ग्रामीण विकास को नए आयाम प्राप्त होंगे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button