वार्ड न 37 में कांग्रेस प्रत्याशी बबीता पालुराम साहू का लोगो को मिल रहा है समर्थन, बचे हुए काम को पूरा करने का दिया आश्वासन



0 10 वर्षों में पालुराम साहू ने वार्ड में की सेवा, आधे से अधिक कार्य हुए पूर्ण
कोरबा,नगर पालिका निगम का चुनाव अब धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है महापौर हो या पार्षद प्रत्याशी सभी ने अपनी ताकत पूरी तरह से झोंक दी है, इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 37 रामपुर बस्ती की कांग्रेस प्रत्याशी बबीता पालूराम साहू को जन समर्थन मिल रहा है अपने वार्ड वासियों के घरों में जाकर वह अपनी जीत का आशीर्वाद मांग रही है बबीता पालुराम साहू सरल स्वभाव की महिला है


पालुराम साहू भी पिछले 10 वर्षों से यहां पार्षद रहकर लोगों की सेवा की है सभी कार्यों और कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी उपस्थिति दर्ज करते हुए अपना फर्ज निभाया है 10 वर्षों के कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो पार्षद द्वारा नहीं कराया गया होगा पार्षद पालुराम साहू अपने वार्ड के लोगों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और परिवार में जो भी सुख-दुख हो उसे कार्यक्रम में उपस्थित होकर उसे पूरा करने का भी प्रयास उनके द्वारा किया जाता है बबीता पालुराम साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह होगी की वार्ड में जो भी काम बचे हुए हैं ,अधूरे हैं उनको शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा।






