कोरबा
वार्ड क्रमांक 37 रामपुर बस्ती कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बबीता साहू ने भरा नामांकन, वार्ड अध्यक्ष और महिला अध्यक्ष रहे मौजूद



कोरबा,नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रत्याशियों की घोषणा होने के साथ ही उनके नामांकन दाखिल करने का दौर शुरु हो गया है। सोमवार को नगर निगम कोरबा से वार्ड क्रमांक 37 रामपुर बस्ती के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बबीता साहू ने वार्ड अध्यक्ष रमेश वर्मा महिला वार्ड अध्यक्ष संजू पैकरा पूर्व पार्षद पालूराम साहू के साथ जिला कार्यालय पहुंचकर अपना नाम नामांकन दाखिल किया






