लायंस पब्लिक स्कूल के बच्चो ने मनाया विश्व योगा दिवस


0 भारतीय संस्कृति और पुरातन सभ्यता का एक जीवंत अभ्यास है योगाभ्यास – राजकुमार अग्रवाल
कोरबा,दिनांक 21 जून 2025 को नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी परिसर में विश्व योगा दिवस के अवसर पर शिक्षको एवं छात्रो द्वारा विभिन्न योगाभ्यास करते हुये योगकला के प्रति जागरूकता प्रकट किया।
इस अवसर पर विधालय के क्रीड़ा शिक्षक श्री नरेन्द्र राजवाड़े ने सभी शिक्षको एवं छात्रों को विभिन्न प्रकार के योग जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम का योगाभ्यास कराते हुये उन योगो के उपयोगिता की जानकारी दी।
इस पर विधालय के चेयरमेन पीएमएजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल जी ने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति और पुरातन सभ्यता का एक जीवंत अभ्यास है योगाभ्यास। जो हमें केवल शारीरिक ही नही बल्कि मानसिक व आत्मीय शांति भी प्रदान करता है। योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द से हुई है, जिसके दो अर्थ है – एक अर्थ है जोड़ना और दूसरा अर्थ है अनुशासन। करें योग रहे निरोग इस कथन को आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मसात करते हुये स्वयं को स्वस्थ रखना है। साथ ही विधालय के प्राचार्य श्री राकेश साहू ने कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि स्वस्थ शरीर में ईश्वर का वास होता है औंर एक स्वस्थ शरीर के लिए योग का एक विशेष महत्व है।
इस अवसर पर विधालय की उप प्राचार्या श्रीमती मनोरमा शर्मा, एकेडमिक हेड श्री सुभाष चंद अनंत सहित अन्य स्टाॅफ व छात्र उपस्थित थे।






