कोरबा
लापता बुजुर्ग महिला सकुशल मिली



0 परिजनों ने जताया आभार
कोरबा, कल दोपहर लगभग 3:00 बजे से रामपुर बस्ती में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला एकाएक लापता हो गई थी परिजन लापता बुजुर्ग महिला की खोजबीन कर रहे थे लेकिन सफलता नहीं मिली आज सुबह अथक प्रयास के बाद लापता धनमत बाई को आईटीआई चौक से सकुशल बरामद किया गया बुजुर्ग महिला कल रात से लापता थी आज सुबह वह बालको रोड पड़कर बालकों की ओर जा रही थी इसी दरमियान घर के परिजन और कुछ लोगों ने बुजुर्ग महिला को दिखा और सकुशल घर के परिजनों के हवाले सोपl कल खबर ऊर्जा में वेब पोर्टल के माध्यम से समाचार प्रकाशित किया गया था परिजनों ने खबर ऊर्जा परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया