कोरबा

लापता छात्रा का अब तक नहीं मिला कोई सुराग


कोरबा, जिले के तुलसी नगर निवासी की पुत्री का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान है। सिटी कोतवाली पुलिस भी जांच में जुटी हुई है लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता ने बताया की उनकी बेटी 28 फरवरी को सुबह 7:40 बजे स्कूल जाने के नाम पर निकली थी। वह बीकन स्कूल सीएसईबी बी-टाइप कॉलोनी में कक्षा नवमीं में अध्यनरत है। घर से वह यूनिफार्म में और स्कूल बैग के साथ ही निकली थी। इसके अलावा कोई अन्य कपड़ा, बैग अथवा नगदी लेकर नहीं गई है। वह मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करती थी। घर में उसे किसी बात के लिए डाँटा फटकारा भी नहीं गया है। वह क्यों गई, कहां गई इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है।
सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है लेकिन पुलिस को भी उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है ।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button