कोरबा

रोमांटिक एवं पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “तहि मोर आशिक़ी” 6 सितंबर को होगी रिलीज

कोरबा,रोमांटिक एवं पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “तहि मोर आशिक़ी” 6 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है, फ़िल्म के प्रोड्यूसर है गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता। फ़िल्म की बात की जाए तो ये इनकी पहली फ़िल्म है जो इनके प्रोडक्शन से बनी है, और आगे बैक to बैक 3 और फिल्में बनने को तैयार है।

फ़िल्म के डायरेक्शन को बात करे तो फ़िल्म को डायरेक्ट किया है, छत्तीसगढ़ के जाने माने दबंग डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने। वे इससे पहले भी कई हिट फिल्में कर चुके है और छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि भोजपुरी और बॉलीवुड में भी इनका एक अलग नाम और पहचान है।

फ़िल्म के सूत्रों के अनुशार फ़िल्म की कहानी गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता की है और इसे लिखा है, सुशील श्रीवास्तव ने, जो कि और भी कई छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फ़िल्म लिख चुके है।

यही फ़िल्म की कहानी से जुड़ी कुछ बाते है, फ़िल्म की कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि ये फ़िल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म होगी, जोकि आज तक पर्दे पर देखने को नही मिली होगी, अक़्सर आज तक छत्तीसगढ़ में एक ही पैटर्न की फिल्में बनते आ रही है जिसे देख कर दर्शक भी बोर हो चुके है, लेकिन इस फ़िल्म में यैसा कुछ भी देखने को नही मिलेगा , फ़िल्म छत्तीसगढ़ी है, लेकिन फील पूरा बॉलीवुड का देखने को मिलेगा, इस फ़िल्म में रोमांश के साथ फ़िल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी भी देखने को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की बाकी फिल्मों से बिल्कुल अगल, और एक नए अंदाज में दिखाया गया है,

वही बात करे फ़िल्म के DOP की तो इस फ़िल्म के DOP है कुनाल कदम जी, जो कि मुंबई से है, उन्होंने बॉलीबुड की वेव सिरीज और बड़े बड़े शोज़ किये है, फ़िल्म के ट्रेलर में कुनाल कदम की सिनेमेटोग्राफी बखूबी नजर आ रही है, जो फ़िल्म को एक अलग लेवल बनाती है।

वही फ़िल्म के कलाकारों की बात करे तो, फ़िल्म में लीड हीरो के रोल में आपको लक्षित झांजी नजर आने वाले है, जो कि छत्तीसगढ़ और भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने फ़िल्म स्टार रजनीश झाँजी के बेटे है, जोकि इससे पहले राजस्थानी और कई छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में नजर आ चुके है, और इस फ़िल्म में भी वह अपने पिता के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है, और इस फ़िल्म में उनका रोल और रूप एक अलग अंदाज में देखने को मिलने वाला है। फ़िल्म के लिड हीरोइन के रोल में नजर आने वाली है, एल्शा घोष, जो साउथ के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी अपनी दमदार अदाकारी से एक अलग पहचान बना चुकी है। अपनी एक से एक छत्तीसगढ़ की हिट फिल्में अपने नाम कर चुकी एल्शा घोष, एक और हिट फिल्म देने वाली है, छत्तीसगढ़ी सिनेमा को।

वही सपोर्टिंग कलाकारों की बात करे तो इस फ़िल्म में आपको छत्तीसगढ़ के हर बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपने करियर में ना जाने कितनी फ़िल्म करी है। रजनीश झांजी , उपासना वैष्णव, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, पप्पू चंद्राकर जीत शर्मा , जैसे दिग्गज कलाकर देखने को मिलेंगे।।

कर्मा प्रोडक्शन की आने वाली ये फ़िल्म तो छत्तीसगढ़ को नई दिशा की ओर ले के जाने की तैयारी में, तहि मोर आशिक़ी, इस फ़िल्म के गाने जब से रिलीज़ हुए है, पूरे छत्तीसगढ़ में ट्रेंडिंग पर चल रहे है, इससे साफ जाहिर होता है, एक बार फिर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म एक नया इतिहास रचने वाली है,
और फ़िल्म के प्रोड्यूसर गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता का कहना है, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वे इसी तरह की अच्छी फिल्मों का निर्माण करेंगे, उनकी आने वाली फिल्में भी बहुत जल्द अनाउंस की जाएगी।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button