कोरबा

ब्रेकिंग न्यूज़ : रिश्वतखोरों पर एसीबी का गिरा गाज आरआई अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेंद्र लाटा को ACB ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

0 रसूखदारों को सतरेंगा में जमीन दिलाने निभाया था किरदार.

कोरबा, जिले में रिश्वतखोरों के ऊपर गाज गिरना शुरू हो गया है एक ऐसा ही मामला फिर प्रकाश में आया है कोरबा के आरआई अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेंद्र लाटा को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए श्री राठौर पूर्वर्तीय सरकार के समय सतरेंगा में एक रसूखदार को जमीन दिलाने में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था।
बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजधानी रायपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इंद्रावती भवन में उनके दफ्तर से की गई।

0 एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, देव कुमार सिंह 1 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे, इसी दौरान एसीबी की टीम (CG ACB Action) ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। ज्वाइंट डायरेक्टर को इंद्रावती भवन की चौथी मंजिल से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एसीबी की टीम में करीब 15 अधिकारी शामिल थे।

0 जांजगीर के सब-इंजीनियर से मांगी थी रिश्वत

ज्वाइंट डायरेक्टर ने जांजगीर के सब-इंजीनियर से रिश्वत की मांग की थी। कुल दो लाख रुपये की रिश्वत में से एक लाख रुपये की पहली किश्त पहले ही ली जा चुकी थी, और आज एक लाख रुपये की दूसरी किश्त लेते हुए अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के बाद मंत्रालय में हड़कंप मच गया।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button