कोरबा

राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शामिल हुए मशाल रैली में : “वोट चोर-गद्दी छोड़ो” के नारों से गूंजा शहर.. देर रात तक कार्यकर्ताओं में रहा जोश

कोरबा,कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट मंगलवार देर रात को कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने “वोट चोर गद्दी छोड़ो” अभियान के तहत निकाली गई मशाल रैली में भाग लिया। उनकी मौजूदगी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर नजर आया।
रैली के मंच से पायलट ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर तीखा हमला बोला। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने उतार-चढ़ाव बहुत देखे हैं, लेकिन अगर जनता के हक-अधिकारों के साथ खिलवाड़ होगा तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेगी।”
“बीजेपी सत्ता बचाने के लिए वोट चोरी पर उतारू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग से सवाल कांग्रेस करती है, लेकिन जवाब बीजेपी के नेता देते हैं।”
पायलट ने साफ कहा कि आज देश में वोट चोरी का मुद्दा सबसे गंभीर है और कांग्रेस इसे हर हाल में जनता के अधिकारों की लड़ाई बनाकर लड़ेगी।
रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत , जयसिंह अग्रवाल टी एस बाबा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। निहारिका स्थित सुभाष चौक से घंटाघर चौक तक निकली मशाल रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में मशाल लिए “वोट चोर-गद्दी छोड़ो” के नारे लगाते आगे बढ़े।
पूरे मार्ग पर मशालों की रोशनी और गूंजते नारों ने माहौल को गर्मा दिया। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस रैली ने कोरबा ही नहीं, पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल को नई दिशा दी है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button