कोरबा

रामपुर हनुमान मंदिर में चैत्र नवरात्रि की धूम,40 ज्योति कलश से जगमग हो रहे हैं हनुमान मंदिर ,देखिए वीडियो

0 हवन के बाद कन्या भोज का आयोजन

कोरबा,नवरात्र के सातवें दिन नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 37 रामपुर बस्ती के हनुमान मंदिर में शुक्रवार को भक्तों की काफी भीड़ रही। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान मंदिर में 40 से अधिक ज्योति कलश प्रज्जवलित हो रहे हैं सप्तमी के अवसर पर हनुमान मंदिर परिसर में कीर्तन भजन का आयोजन किया गया

कीर्तन भजन सुनने के लिए वार्ड के श्रद्धालुओं ने अपने उपस्थिति दर्ज कराई हनुमान मंदिर परिसर में पुरुष एवं महिलाओं के समूह ने मां दुर्गा की आराधना कर भजनों को गाया। बताते है कि नवरात्र में जो भी महिलाओं मां के भजनों को गाती है, माता रानी उनकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। इसलिए नवरात्र में भजनों का विशेष महत्व माना जाता है।

इधर भक्तों ने मंदिर और घरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी कलीराम सिद्धार्थ ने बताया कि आज अष्टमी के अवसर पर हवन कार्यक्रम रखा गया है हवन के बाद प्रसाद कन्या भोज और प्रसाद वितरण किया गया कल विसर्जन कार्यक्रम होगा पुजारी ने विसर्जन कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी लोगों से अपील की है

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button