राजा गुरु बालाजी का जयंती समारोह आज

कोरबा, कोरबा सतनामी कल्याण समिति के तत्वाधान में सतनामी समाज के राजा गुरु बालाजी का जयंती समारोह 6 सितंबर को सतनाम भवन टीपी नगर में मनाया जाएगा। आयोजन से पूर्व डीजे के साथ बाइक रैली दर्री जोन से निकाली जाएगी। बाइक रैली विभिन्न स्थानों से होते हुए कोसाबड़ी, घंटाघर, गुरु घासीदास चौक टीपी नगर होते हुए सतनाम भवन पहुंचेगी। शाम 4 बजे से सतनाम भवन में मंचीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री व महापौर राजकिशोर प्रसाद होंगे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर सरोज कुमार महिलांगे, पंचराम महादेव जिला कोषालय अधिकारी, राजेश आदिले सहायक श्रम आयुक्त, केके लहरे तहसीलदार भैंसमा, रवि जाटवर अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट मेडिकल कॉलेज, पीएल आदिले प्राचार्य जय बुढ़ादेव कॉलेज कटघोरा उपस्थित रहेंगे। सतनामी कल्याण समिति के सचिव जी बंजारे ने समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होने आग्रह किया है।