कोरबा

यातायात पुलिस की जागरूकता अभियान छात्र छात्रों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक, देखिए वीडियो

0 टीम पहुंची आईटीआई पोड़ी – उपपोड़ा

0 वाहन चलाते समय हेलमेट का करें उपयोग

0 रक्तदान महोत्सव का आयोजन

कोरबा , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा छात्र छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसके अलावा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वेच्छा से छात्र-छात्राओं ने रक्त दिया

इसी कड़ी में आईटीआई पोड़ी – उपपोड़ा के छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को यातायात पुलिस ने आईटीआई में पहुंचकर छात्र छात्रों को जागरूक किया। यातायात पुलिस ने सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दी।

यह जागरूकता कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर ASI मनोज राठौर और उनकी टीम ने किया। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए लगातार यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं अभियान के जरिए लोगों को और वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक भी किया जा रहे हैं

टीम ने इंस्टिट्यूट में मौजूद छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, सड़क संकेतकों, सड़क उपयोगकर्ता को क्या-क्या सावधानी रखना चाहिए इस बारे में बताया। इसके साथ ही खुद और परिजनों को दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट की उपयोगिता करने के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही सभी को इन यातायात नियमों से जुड़े पेंपलेट्स भी वितरित किए। कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button