कोरबा

मुख्यमंत्री के आगमन पर कोरबा पुलिस की एडवाइज़री, देखिए कौन-कौन सी चीज रहेगी प्रतिबंध

कोरबा,मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के आगमन पर कोरबा पुलिस ने एक एडवाइज़री जारी की है, जिसमें कुछ प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची दी गई है। यह एडवाइज़री मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कोरबा प्रवास कार्यक्रम के संबंध में जारी की गई है, जो 12 दिसंबर 2024 को होना है।

प्रतिबंधित वस्तुएं

कोरबा पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि वे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निम्नलिखित वस्तुओं को अपने साथ ना लाएं:

पर्सनल सामान: लाईटर, बाईनॉक्युलर, फ्लास्क, छाता, कैमरा/हैंडीकैम, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला
हथियार: हथौड़ा, ड्रील, आरी, पेंचकस
धारदार वस्तुएं: चाकु/छुरी, ब्लेड/रेजर, कैंची, पिन, आलपिन, नेलकटर आदि
बंदूक एवं फायर आर्म्स: एम्युनिशन फायर आर्म्स, खिलौना बंदूकें, नकली बंदूके आदि
विस्फोटक पदार्थ: फटाखे, बारूद, अन्य विस्फोटक पदार्थ
ज्वलनशील पदार्थ: पेट्रोल/डीजल/केरोसीन, माचिस, लाईटर, लेजर, अल्कोहलिक पदार्थ, एरोसोल/जेल/पेस्ट आदि
खाद्य पदार्थ: पानी की बोतल, कोल्ड्रिंक्स बोतल, कैन, सभी बोतलबंद पेय पदार्थ, खाने-पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला इत्यादि।
कोरबा पुलिस ने लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया है और कहा है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button