कोरबा

मुख्यमंत्री का जन्म दिवस हरियाली के रूप में बनाएं गया- श्याम

कोरबा ,प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म दिवस के अवसर पर कोरबा राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा सुभाष चौक पर केक काटकर फलदार पौधे का वितरण किया गया, इस अवसर पर पार्षद धरम निर्मले ने मुख्यमंत्री को जन्म दिवस पर उन्हें बधाई प्रेषित किया, राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जिस प्रकार प्रदेश का विकास कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार से आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर हम लोगों ने पौधा वितरण करके बनाया ताकि पूरे शहर के प्रदूषण काम करने पर एक छोटा सा प्रयास हो उन्होंने कहा कि आज 1000 पौधे का वितरण शहर वासियों को किया गया ताकि वह अपने-अपने घरों पर ऐसे फलदार पौधे को लगाकर इसका लाभ ले सके, इस अवसर पर कोरबा विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने कहा कि, पौधे वितरण का कार्यक्रम एक प्रकार से हरियाली का संकेत है, इसी हरियाली के साथ हम लोगों ने आज मुख्यमंत्री का जन्म दिवस मनाया ताकि पूरे शहर में लोगों मे जागरूकता आये, और लोग अपने-अपने जगह पर ऐसे पौधारोपण कर प्रकृति में अपना योगदान दे, इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सज्जाद आलम , एनएसयूआई शहर जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, युवा कांग्रेस के शहर जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी , पूर्व जिला युवा कांग्रेसअध्यक्ष नितिन चौरसिया, प्रीति चौहान, जीशान, दिवाकर राजपूत, रिंकूअनिकेत यादव, आशुतोष वर्मा, विपिन चौरसिया, जुनैद खान, आदि अनेक राजीव मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे,


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button