मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कटघोरा में 147 जोड़े का होगा विवाह : डीपीओ रेणू प्रकाश

0 आयोजन की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग
कोरबा, कोरबा जिले के निर्धन परिवार के अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष के शेष लक्ष्य 147 जोड़े निर्धन परिवार के बेटियों का विवाह करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार होली पश्चात 17 से 22 मार्च के दरम्यान कटघोरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान ही उक्त पुनीत आयोजन को संपन्न कराने की तैयारियों में जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग जुट गया है।
0 परियोजनावार ये जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में 👇
परियोजना -जोड़े
कोरबा शहरी -4
बरपाली -13
पाली-17
कटघोरा -18
हरदीबाजार -22
पोंडी -21
पसान-26
चोटिया -26
कुल -147
बेटियों को मिलेगा 35 हजार रुपए का चेक
डीपीओ रेणू प्रकाश ने बताया कि लगभग 150 जोड़ों का विवाह का आयोजन कोरबा से भी भव्य स्वरूप में होगा अल्पसमयावधि में उक्त वृहद स्तर के आयोजन को संपन्न कराने की तैयारी शुरु कर दी गई है।