कोरबा

मिनीमाता कॉलेज के सामने दुकानदारी, पुलिस का नपा को नोटिस

0 कटघोरा टीआई ने प्राचार्य की शिकायत पर लिया संज्ञान

0 अतिक्रमण हटाने सीएमओ को दिया नोटिस, दुकानदारों को 5 दिन का मिला समय

कोरबा, शिक्षण संस्थानों के आसपास का वातावरण बेहतर रहे इसके लिए आवश्यक कोशिश की जा रही है। उनके आसपास गैर जरूरी कामकाज और किसी भी तरह के जमावड़े को रोकने के लिए गंभीरता दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। कटघोरा टीआई ने एक प्राचार्य की शिकायत पर स्कूल के पास से अतिक्रमण हटाने सीएमओ को नोटिस दिया है। यहां दुकानदारी करने वाले दुकानदारों को 5 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है इसके बाद अतिक्रमण की कारवाई किया जाएगा l इसके ठीक उल्टे कोरबा में शासकीय गल्र्स कॉलेज के पास अतिक्रमण पर उदासीनता बनी हुई है।
कटघोरा टीआई धर्म नारायण तिवारी के द्वारा नगर पालिका के सीएमओ को नोटिस देकर कहा गया है कि मुख्य मार्ग स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने अवैध रूप से चल रही दुकानों को हटाने की कार्रवाई करे। प्राचार्य ने इस बारे में पुलिस के पास शिकायत की। इसमें बताया गया कि स्कूल के गेट के पास दुकानें लग रहीं हैं जिससे समस्या है। छात्राओं के आने-जाने के दौरान उन्हें विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ता है। उनके लाख बोलने पर भी कोई असर नहीं हुआ है। शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लिया और अगली कार्रवाई के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया है। इस काम में पुलिस सहयोग करेगी। ठीक दूसरी तरफ कोरबा में घंटाघर मार्ग पर शासकीय मिनीमाता गल्र्स कॉलेज क्षेत्र में उसके परिसर के सामने लंबे समय से अतिक्रमण की तस्वीर बनी हुई है। यहां हर सीजन में दुकानदारी के कारण समस्याएं हैं। कॉलेज प्रबंधन ने अपने स्तर पर व्यवसाय करने वालों को हटाने की संक्षिप्त कोशिश की, जो नाकाम रही। कॉलेज ने नाम के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात कर रखा है पर इस मामले में वह बौना साबित हो रहा है। शिक्षण सत्र के साथ-साथ परीक्षा और अन्य अवसर पर इस कॉलेज में छात्राओं को अतिक्रमण के कारण परेशानियां हो रही है। वहीं कॉलेज की गेट के अगल-बगल में बड़ी संख्या में दुकान लगाकर चुनौती देने वाला वर्ग तर्क देता है कि उसके द्वारा अस्थायी दखल के लिए नगर निगम को टैक्स दिया जा रहा है तो फिर आपत्ति क्यों।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button