कोरबा
मासूम बच्ची हुई दरिंदगी का शिकार,आरोपी गिरफ्तार

कोरबा , कोतवाली थाना के राताखार क्षेत्र में 13 वर्षीय मासूम के साथ एक 30 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस ने कथित आरोपी युवक को भैसमा बाजार में गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार में एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची को 30 वर्षीय युवक ने अपने हवस का शिकार बनाकर गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद कोरबा पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के कथित आरोपी के संभावित ठिकाने पर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली की कथित आरोपी भैसमा बाजार में छुपा हुआ है। जिस पर पुलिस ने बाजार में उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को देख भाग रहे व्यक्ति को पुलिस दौड़ाकर पकड़ लिया।