कोरबा

मालगाड़ी रुकने से बालको चेकपोस्ट फाटक में घंटों फंसे रहे लोग

कोरबा , जिले के बालको चेकपोस्ट पर लोग फंसकर घंटो परेशान होते रहे। ट्रेन फाटक पर जाकर बंद पड़ गई। फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
मालगाड़ी के फंस जाने से लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी बालको नगर स्थित प्लांट जा रही थी। इससे पहले शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग पर भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें बिजली कंपनी की मालगाड़ी फंस गई थी। रेलवे का तर्क है कि इस रास्ते पर चढ़ाई होने की वजह से समस्या होती है। कई बार गाड़ियों के आने की सूचना के बावजूद ट्रैक के बीच लोगों व मवेशियों के आ जाने से भी प्रेशर बन नहीं पाता।
लोगों का यक्ष प्रश्न है कि आखिर जिन कारणों से जनता परेशान हो रही है, उसका समाधान कौन करेगा ? फाटक के पास व्यवसाय कर रहे व्यापारियों की माने तो फाटक बंद होने और लंबे समय तक मालगाड़ी के खड़े होने के कारण दुकान के सामने वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जिसके चलते धंधे पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में संबंधित विभाग को भी ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ता है। जिले के फाटकों में इस तरह की घटना एक दिन की नहीं हर दो चार दिन में सामने आती है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button