कोरबा
मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के मेंबर बने योगेश

कोरबा, शांतिनगर बालको निवासी पी योगेश कुमार राष्ट्रय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यरो के एक्टिव मेंबर बनाए गए हैं। सगठन का एक स्वयसवक जो सामाजिक गतिविधियों, जागरूकता और मानवाधिकारों की सुरक्षा,प्रशासन के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण और देश या समाज में कानून के उल्लंघन की जांच के लिए इनकी नियुक्ति की गई है। उनकी
नियुक्त से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।






