कोरबा
माइनिंग सरदार का मिला शव

कोरबा , सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट कोरबा की कुसमुंडा खदान में तेज बारिश के चलते खदान निरीक्षण करने गए चार अधिकारी पानी में बह गए थे। जिसमें से तीन ने किसी तरह अपनी जान बचा ली थी। वही एक अधिकारी की खोज जारी थी जिसे बिलासपुर से आई sdrf की टीम ने रात के अंधेरे में रिस्कयु अभियान चलाया और घंटो की मशक्कत शव मिल गया है।






