कोरबा

महानवमीं के अवसर पर परसाभाठा में हुआ महाभंडारा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कोरबा, महानवमीं के अवसर पर शुक्रवार को परसाभाठा के गली नंबर 3 गुप्ता गली में सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा महाभंडारा का आयोजन किया गया। रात 8 बजे शुरू हुआ महाभंडारा देर रात तक चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। करीब 2 हजार से अधिक श्रद्धालु ने माता जगतजननी का श्रद्धा से महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। समिति के सदस्यों ने सभी को श्रद्धा से महाप्रसाद वितरित किए। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर समिति के संरक्षक व महाभंडारा के आयोजन के विशेष सहयोगी वरिष्ठ नेता व टीवीएस एजेंसी के संचालक श्री केदारनाथ अग्रवाल इस दौरान सपत्निक पहुंचे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वार्ड पार्षद श्रीमती गीता किरण सपरिवार पहुंची। उनके पति व वार्ड के पूर्व पार्षद बद्री किरण व कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष शहजाद भी इस दौरान अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। समिति की ओर से शाल-श्रीफल भेटकर उनका स्वागत-सम्मान किया गया। अतिथियों ने पूजा पंडाल में माता रानी की पूजा-अर्चना करके मोहल्ले व वार्डवासियों के सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद मांगा।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button