महाकुंभ जाते वक्त प्रयागराज में बस से टकराई थी बोलेरो 10 लोगों की हुई थी मौत, शव कोरबा पहुंचा ,1 लाख मुआवजे का ऐलान


कोरबा ,प्रयागराज में हुए एक भीषण सड़क हादसे में जिले के 10 लोगों की मौत हो गई। 2 दिनों के बाद मृतकों के 10 शव कोरबा पहुंचे। शवों के घर पहुंचते ही परिजन बिलख पड़े। छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की। मंत्री देवांगन ने शोक व्यक्त करते हुए घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की बात कही।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से बातचीत कर अतिरिक्त सहायता का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली नियमित सहायता राशि भी परिवारों को प्रदान की जाएगी। बता दें कि UP के प्रयागराज में शुक्रवार रात बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं। मरने वालों में पिता-पुत्र और जीजा-साले शामिल हैं। ये सभी महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।
0 प्रयागराज में इन 10 लोगों की गई जान
संतोष सोनी (54)
भागीरथी जायसवाल (47)
सौरभ सोनी (26)
शिवा राजपूत (62)
गंगादास वर्मा (53)
राजू साहू (38)
दीपक वर्मा (28)
सोमनाथ यादव (27)
ईश्वरी जायसवाल (45)
अजय बंजारे (35)






