कोरबा

मड़वारानी रेलवे स्टेशन के पास  ग्रामीण का मिला शव, उरगा पुलिस जांच में जुटी

0 चार दिन पहले ग्रामीण घर से वाहन चलाने के लिए निकला था
कोरबा उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत  कोरबा-चांपा मार्ग के मड़वारानी रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर एक ग्रामीण का  शव पेड़ पर लटकी हुई मिली है। पुलिस मामले में मर्ग  कायम  कर विवेचना आरंभ कर दी है

जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरेली इमली पारा निवासी जगदीश विश्वकर्मा पिता परदेसी विश्वकर्मा 26 वर्ष का शव  पुलिस ने बरामद किया है जगदीश विश्वकर्मा चालक कlम करता है वह पिछले चार दिन पहले वाहन चलाने के लिए घर से निकला था उसके बाद वह घर नहीं लौटा आज पुलिस जगदीश का  शव मारवाड़ रानी के पास से बरामद किया है शव का पहचान  मृतक की पत्नी ने की है
सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button