मकर संक्रांति पर्व को लेकर बच्चे रहे उत्साहित, खूब हुई पतंगबाजी , पतंग दुकानों में रही भीड़
कोरबा, मकर संक्रांति को लेकर जहां लोग दान-पुण्य में लगे रहे, वहीं बच्चे पतंगबाजी का लुत्फ उठाते रहे। जिसके लिए बाजार में पतंगों की खूब बिक्री हुई। थोक दुकानदारों से लेकर फुटकर दुकानदारों के यहां भीड़ रही है। विभिन्न डिजाइनों की पतंगें बाजार में उपलब्ध रहीं। पेंच लड़ाने के लिए बच्चे महंगा माझा खरीदते मिले।
मकर संक्रांति पर्व को लेकर पतंगों का बाजार गुलजार रहा। शहर में पतंग विक्रेताओं ने त्यौहार को देखते हुए बड़ी संख्या में पतंगे, मांझा व सद्दी का स्टॉक कर रखा था। बच्चे अच्छी क्वालिटी का माझा व आकर्षक डिजाइनों की पतंगें पसंद की। बच्चों को रिझाने के लिए दुकानदार एक से बढ़कर एक डिजाइनों में पतंगें स्टाक कर रखा था। किसी में मोटू पतलू कार्टून छपा है। तो किसी में आई लव इंडिया और भगत सिंह की फोटो लगी थी। के अलावा हीरो हीरोइन की फोटो छपी हुई पतंगें खूब बिकी। पतंग 5 से लेकर 50 रुपए तक बिकी। इसके अलावा पतंग उड़ाने के लिए धागा व स्पेशल मांझा अधिक पसंद किया गया। बच्चे अपने प्रतिद्वंदी की पतंग काटने को लेकर महंगे से महंगा मांझा खरीदते मिले। बच्चों के उत्साह में घरवाले भी सहयोग करते दिखे।