कोरबा
मंत्री का बागी नेता को बधाई का वीडियो वायरल… बीजेपी के शीर्ष नेता नाराज, हो सकती है और कार्रवाई…


कोरबा,पार्टी के बागी सभापति के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई शीर्ष नेताओं के निर्देश पर की गई है। पता चला है, प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन और प्रदेश के संगठन मंत्री पवन साय इस बात से बेहद नाराज हैं कि मंत्री और पार्टी के जिम्मेदार नेताओं ने पार्टी लाईन से विपरीत काम करते हुए न केवल बागी उम्मीदवार को जीताया बल्कि उसे सार्वजनिक तौर पर बधाई भी दिया। दरअसल, इस महीने बिलासपुर संभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजिट है, उसी संभाग में पार्टी के जिम्मेदार नेताओं ने अनुशासन को तार-तार कर दिया। इस एपिसोड में कुछ और नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है।