कोरबा

भालू के हमले से लहूलुहान हुआ ग्रामीण

0 संजीवनी पुलिस विभाग के कर्मियों ने चारपाई पर लिटाकर पहुंचाया अस्पताल
कोरबा , ग्राम करतला के जंगल में जलाऊ लकड़ी बटोरने गए तीन ग्रामीणों पर भालूओ ने हमला कर दिया। जिसमे एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। अन्य दो की मामूली जख्मी आये है। जिन्हें 108 और डायल 112 वाहन की मदद से अस्पताल पहुचाया है, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार नैहर यादव 55, चैततराम यादव 52 व बीपत श्रीवास 37 ने करतला जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गए थे, उनका सामना दो भालूओ से हो गया। वह उन पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीण नैहर यादव को भालुओ ने सिर हाथ और पैर को नोच डाला है। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 और डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुची और संजीवनी 108 चालक प्रेम शंकर ईएमटी राजकिशोर, 112 चालक अजय श्रीवास और आरक्षक राजेंद्र गवेल ने बड़ी सूझबूझ से दिखाई, क्योकि एम्बुलेंस जंगल अंदर नही जा सकता था। वाहन जंगल में नहीं जा सकता था दो किलोमीटर चारपाई से ढोकर वाहन तक लाया।

    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button