कोरबा

भालू के हमले से ग्रामीण हुआ  गंभीर उपचार जारी

कोरबा, जिले के मोरगा चौकी क्षेत्र के  ग्राम उचलेंगा मेंएक अधेड़ ग्रामीण चमरु लाल 45 वर्ष को भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह नोंच कर घायल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार उक्त घायल ग्रामीण जंगल की ओर गया था, तभी अचानक भालू से उसका सामना हो गया। भालू ने उस पर हमला कर उसके चेहरे को बुरी तरह नोंच डाला। किसी तरह उसने भालू से छुटकारा पाकर जंगल से भाग कर अपनी जान बचाई। तत्पश्चात उसके परिवारजनों ने उसे तत्काल इलाज हेतु पोड़ी-उपरोड़ा के लिए रवाना किया। वन विभाग अरसिया के वनपाल ने घायल के परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button