भाजपा प्रत्याशी ने “गोड़ गंवार” कहा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में आक्रोश, दर्ज कराएंगे FIR
कोरबा,नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं को किस प्रकार से इस बार एक ईवीएम मशीन में दो पदों पर चुनने के लिए दो बार मतदान करना है, इसकी जानकारी दी जा रही है। कटघोरा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय सभा कक्ष में शुक्रवार को जानकारी देते वक्त कांग्रेस, बीजेपी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ-साथ अन्य दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति रही। इनके बीच जब EVM से मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था तब भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल के द्वारा अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए गोड़ गंवार कहा गया। उन्होंने कहा कि हमें EVM के बारे में मत समझाइए, हम कोई गोंड गवार थोड़े हैं। यह सुनते ही यहां उपस्थित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस बात को लेकर काफी हंगामा शुरू हो गया। अंततः एसडीएम (रिटर्निंग ऑफिसर) को प्रशिक्षण रोकना पड़ गया।
इस मसले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खासा रोष है। बात जब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम तक पहुंची तो उन्होंने भी इस व्यवहार को अनुचित बताया। आज थाना में अपराध दर्ज कराने की तैयारी है। लाल बहादुर कोर्राम ने इस तरह के शब्दों के उपयोग को निंदनीय बताते हुए कहा है कि आज सब एकत्र होकर थाना पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध एफआईआर कराएंगे।