कोरबा

भाजपा पार्षद दिलीप दास पर लगे गंभीर आरोप, देखिए सुनीता अग्रवाल ने क्या कहा

0 वार्ड निर्माण में घोटाले से लेकर जान से मारने की धमकी तक…

कोरबा,बांकी मोंगरा नगर पंचायत के कुसमुंडा वार्ड क्रमांक 23 के आदर्श नगर के पार्षद और बीजेपी नेता दिलीप दास पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लग रहे हैं।
अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें आदर्श नगर कुसमुण्डा निवासी एसईसीएल कर्मचारी की मां सुनिता अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि दिलीप दास ने उनके बेटे विनय अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दी है और उनकी बहू सुमन अग्रवाल के साथ मिलकर घर से सोना गायब किया है
शिकायत के अनुसार, सुनिता अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे और बहू के रिश्ते पिछले कुछ महीनों से बिगड़ रहे थे। उन्हें शक था कि बहू सुमन का नज़दीकी संबंध पार्षद दिलीप दास से है। 22 मई 2025 की रात करीब 1:30 बजे उन्होंने अपने घर में दिलीप दास को देखा, जिसके बाद उनकी बहू ने धमकी दी कि अगर उन्होंने यह बात बेटे को बताई तो वह खुदकुशी कर लेगी। और उन्हें फांसा देगी। सुनिता अग्रवाल का आरोप है कि बाद में घर के लॉकर से सोना गायब हो गया, और बेटे ने जब इस बारे में दिलीप दाश से पूछा तो उन्होंने धमकी दी — “तेरे को मरवा दूँगा।” वहीं, बहू सुमन ने भी साफ कह दिया कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती और तलाक के बदले 20 लाख रुपये की मांग की, अन्यथा पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी बहू एक महीने से घर नहीं लौटी है और फोन कॉल का जवाब नहीं दे रही। इस पूरे मामले में उन्हें और उनके परिवार को दिलीप दाश और सुमन अग्रवाल से जान का खतरा है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वही जब दिलीप दास से उन पर लगे आरोप पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लग रहे है वो पूरी तरह से बेबुनियाद है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button