कोरबा

ब्रेकिंग न्यूज़ – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास सिंह पुलिस हिरासत में

कोरबा( खबर ऊर्जा ),छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिले के सीमांत क्षेत्र से उन्हें पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के द्वारा अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया जा रहा है।बता दें कि विकास सिंह के विरुद्ध दीपका थाना में अपराध क्रमांक 75/ 2020 पर धारा 354 क(1)(2),354 घ, 506, 509 भादवि तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा 3,2,5 क, के तहत अपराध दर्ज है। विकास सिंह के द्वारा विशेष न्यायालय(एक्ट्रोसिटी),कोरबा में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन अपने अधिवक्ता के जरिये प्रस्तुत किया गया था जो दो दिन पहले विशेष न्यायाधीश(एक्ट्रोसिटी) डीएल कटकवार के द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही विकास सिंह की गिरफ्तारी के आसार बढ़ गए थे। सूचनाओं के आधार पर विकास को हिरासत में ले लिया गया है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button