कोरबा
बुथ अध्यक्ष के निवास पर “मन की बात” कार्यक्रम का किया गया सामूहिक श्रवण



कोरबा,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 37 रामपुर बस्ती के बूथ अध्यक्ष शिव कुमार देवांगन के निवास पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर वार्डवासी उपस्थित रहे।
इसमें विशेष रूप से संयोजक शिव चंदेल, दशाराम देवांगन, संजू देवांगन ,प्रेमबाई देवांगन, पलक देवांगन, पीहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक विचारों को सभी ने ध्यानपूर्वक सुना।