बीएलओ को धमकाकर काम रुकवाने का आरोप लगा भाजपा नेता पर

0 एसडीएम सरोज महिलांगे ने मौके पर ही उतार दी पूरी अकड़
कोरबा ,कोरबा अंचल के रविशंकर नगर में भाजपा नेता पर बीएलओ को धमकाकर काम रुकवाने का आरोप लगा हैं। आरोप लगाते हुए कहा जा रहा हैं की उन्होंने पिछले कई दिनों से बीएलओ पर दबाव बनाकर घर-घर जाकर सर्वे करने से रोक रखा था, धमकियाँ दे रहा था, ठसक दिखा रहा था। बताया जा रहा हैं की खबर मिलते ही एसडीएम सरोज महिलांगे ने मौके पर ही उसकी अकड़ निकाल दी।
जानकारी के अनुसार बीएलओ द्वारा शिकायत करने पर तत्काल जब एसडीएम सरोज महिलांगे मौके पर पहुँचे, तब भी वह अकड़ दिखा काम में दखल, ऊँची आवाज़, रोब-दबदबा और हंगामा कर रहा था। उन्होंने स्थिति देखते ही पाया कि नेता वहीं खड़ा बीएलओ को रोक रहा है, निर्देश दे रहा है और बीच-बीच में उलझ रहा है। एसडीएम ने पहले उसे शांतिपूर्वक समझाया, पर वह मानने को तैयार ही नहीं था।तब अधिकारी का सब्र टूट गया। उन्होंने कहा की यह सरकारी काम है, नेतागिरी नहीं चलेगी। शासकीय सेवक का काम रोकना अपराध है। सरकारी प्रक्रिया को कोई नेता नहीं सिखाएगा। एक बार और हस्तक्षेप किया तो कलेक्टर से सीधी कार्रवाई करवाऊँगा। इतना सुनते ही उसकी आवाज़ वहीं दब गई, चेहरा उतर गया और बीएलओ के चेहरे पर राहत देखी जा सकती थी।
अब आगे का फैसला जिले के शीर्ष अधिकारी पर है कि क्या आरोपी नेता पर अगला कदम उठाया जाएगा। लेकिन उक्त घटना ने यह साफ कर दिया कि “शासकीय कार्य में दखल देने वालों की नेतागिरी अब नहीं चलेगी।”






