बिना लाइसेंस की गाड़ी चलाना मतलब अपने आप को रिस्क में डालना- डी के सिंह


0 36 वा सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस कोरबा के द्वारा केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में चलाया गया जागरुकता अभियान
कोरबा , यातायात पुलिस कोरबा के द्वारा बीते 1 जनवरी से 36 बा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्र में यातायात पुलिस के अधिकारी और स्टाफ पहुंचकर सभी आम जनों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं से सतर्क रहने जागरुक कर रहे हैं इसी कड़ी में यातायात पुलिस कोरबा ने मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में पहुंचकर यहां अध्यनरत विद्यार्थियों सहित शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया
इस अवसर पर यातायात पुलिस कोरबा के डीएसपी डीके सिंह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि अक्सर देखा जाता है कि नाबालिक छात्र-छात्राएं दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठक वाहन चलाते हैं जो की न केवल यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है बल्कि दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह काफी जोखिम भरा भी है श्री सिंह ने कहा कि इसी तरह बिना लाइसेंस के वाहन चलाना भी अपने आप को रिस्क में डालने जैसा है इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों की जानकारी का होना नितांत आवश्यक है उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह हर हाल में यातायात नियमों का पालन करें साथ ही दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करें इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस कोरबा के सहायक उप निरीक्षक श्री मनोज राठौर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे