कोरबा

बिजली बिल की शुल्क में बढोत्तरी एवं अनावश्यक बिजली कटौती को लेकर युवा कांग्रेसियों ने SE  को सौंपा ज्ञापन


0  7 दिन के भीतर पहल नहीं किए जाने पर बिजली विभाग का घेराव, दी चेतावनी

कोरबा, बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं  के बिजली बिल की राशि में अनावयक रूप से बढोत्तरी की गई है। जिसकी वजह से प्रायः सभी उपभोक्ता परेशान हो रहे  है। युवा कांग्रेसियों ने बताया कि
शहरी  क्षेत्र में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है।  जिससे आवश्यक कार्य जो बिजली से सम्बधित है वह नहीं हो पा रहा है। यह हाल शहरी  क्षेत्र का है इससे भी बदतर ग्रामीण क्षेत्र का है जहां कई महीनो तक बिजली गुल रहती है बिजली विभाग द्वारा गरीब जनता के बिजली बिल में बढ़ोत्तरी कर के भेजा जा रहा है उसे तत्काल बन्द करे एवं नये अधिकारी व कर्मचारी का तत्काल चयन करे अथवा सभी गरीब जनता व उपभोक्ता की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाये व अधिकारी द्वारा बिजली बिल में गढबडी रहने पर अधिकारी द्वारा सुधार किया जाये और उपभोक्ताओ को गलत बात करके उसको पुरा बिल का भुकतान करने के लिए अधिकारीयो द्वारा बोला जाता है जो कि गलत है।
ज्ञापन सौंपने के बाद युवक कांग्रेसियों ने कहा कि आने वाले 7 दिनो के भीतर हमारे द्वारा की गई शिकायत और मांग पर कार्यवाही नहीं किया जाता है तो युवा कांग्रेसियों के द्वारा बिजली विभाग का घेराव करने की चेतावनी दी है l

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button